केदारनाथ में रेन शैल्टर बनाने का काम शुरू

रुद्रप्रयाग। लम्बे समय से केदारनाथ धाम में यात्री बारिश, धूप और ठंड में बिना रेन शैल्टर के दर्शन के लिए लाइन में खड़े रहते हैं किंतु इस बार प्रशासन ने यात्रियों की इस बड़ी समस्या को देखते हुए रेन शैल्टर बनाने का काम शुरू कर दिया है। करीब 200 मीटर तक रेन शैल्टर बनने से यात्रियों को दर्शनों के लिए लाइन में खड़े होने में परेशानियां नहीं होगी। प्रशासन द्वारा रेन शैल्टर के काम शुरू होने पर यात्रियों ने भी इसकी प्रशंसा की है।

केदारनाथ धाम में वर्षो से बिना रेन शैल्टर के यात्री घंटों देर तक लाइन में खड़े रहते हैं। दर्शन के लिए नम्बर आने तक उन्हें खुले आसमान ने नीचे रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तीर्थयात्रियों की इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सकारात्मक पहल करते हुए यात्रियों के लिए रेन शैल्टर बनाने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में 200 मीटर लम्बाई तक रेन शैल्टर बनाया जाएगा जबकि इसके बाद जरूरत पड़ते ही इसे बढ़ाया जाएगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ से लौटने के बाद बताया कि केदारनाथ में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेन शैल्टर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिसर में यात्रियों के लिए व्यवस्थित ढंग से खड़े होने के लिए वैरकेटिंग लगाई गई है इससे यात्रियों को मंदिर से दूर तक नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही लाइन में खड़े यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी।

शेयर करें..