केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात, ठंड बढ़ी

रुद्रप्रयाग। मुख्यालय सहित जिले के अनेक स्थानों पर गुरुवार दोपहर बाद बारिश हुई जबकि केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हुआ। मौसम के इस बदलाव के कारण अक्तूबर में ही ठंड शुरू हो गई है। बे-मौसमी बारिश से गांव और शहरी कस्बों में लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही है। गुरुवार को सुबह से दोपहर तक मौसम ठीक रहा। किंतु दोपहर बाद मौसम बदलने लगा। अचानक आसमान में बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। मुख्यालय सहित जिले के अनेक स्थानों पर हुई बारिश से ठंड लौट गई है। लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा। वहीं केदारनाथ के ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है। इधर, मौसम विभाग की केदारनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और एवलांच आने के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन ने यात्रियों की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि दो दिनों के अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ में पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!