केदारनाथ जा रहे युवकों की बाइक खाई में गिरी; एक की मौत, दो घायल
ऋषिकेश। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर शिवपुरी में एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो घायल हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ ने मृतक और घायलों को खाई से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना शुक्रवार तड़के हुई। यूपी स्थित अमेठी के सुल्तानपुर निवासी विश्वास प्रताप (21) पुत्र राजू सिंह, अपूर्व (21) पुत्र संजय और आकाश (25) पुत्र राजू उपाध्याय केदारनाथ दर्शन के लिए बाइक से निकले थे। शिवपुरी में हाईवे किनारे उनकी बाइक बेकाबू होकर खाई में गिर गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के मदद से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान गंभीर चोटें लगने से आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। विश्वास और अपूर्व को जख्मी हालत में आपातकालीन 108 सेवा से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। इस बाबत परिजनों को अवगत करा दिया गया है।