महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने किए बाबा केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग। पूर्व मुख्यमंत्री एंव महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद तीन दिनों तक पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों में जमकर बारिश हुई। ऐसे में प्रशासन की ओर से केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक लगाई गई किंतु बुधवार को मौसम ठीक होते ही बड़ी संख्या में लोग केदारधाम पहुंचे। पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की। तीर्थ पुरोहितों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याएं बताई।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version