केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत: डा. धन सिंह

पौड़ी। चारधाम यात्रा में आने वाले सभी यात्रियों के रहने और खाने आदि की व्यवस्थाएं ठीक की गई है। साथ ही केदारनाथ में क्षमता से अधिक तीर्थयात्री न जाए इसको लेकर भी सरकार ने कदम उठाएं है। ये बात शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने पौड़ी में प्रेसवार्ता में कही। सरकार ने धामों में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए मंत्रियों को बीते बुधवार को यह जिम्मेदारी दी थी।
शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ धाम में सभी यात्री ठीक से दर्शन कर सके, इसके लिए वीआईपी व्यवस्था भी समाप्त की गई है। कोविड के बाद उत्तराखंड में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। धामों में क्षमता से अधिक यात्री दर्शनों के लिए आ रहे हैं। ऐसे में वहां व्यवस्थाएं बनाएं रखना पहला काम है। डॉ.धन सिंह ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम में यदि दर्शनों के लिए अधिक यात्री पहुंचते है तो ऐसी स्थति में यात्रियों को बेस कैंपों में ठहराया जाएगा ताकि श्री केदारनाथ धाम में किसी तरह की अवस्थाएं न हो। इसके लिए श्री केदारनाथ धाम रूट पर बेस कैंप की व्यवस्था की गई है। कहा कि सरकार की कोशिश है कि सभी यात्री जो उत्तराखंड में दर्शनों के लिए आ रहे हैं उन्हे किसी तरह की पेरशानी न हो। यहां आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण का भी काम हो रहा है।


Exit mobile version