केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे को मजबूत होगा पॉवर सप्लाई सिस्टम
देहरादून। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे के लिए पॉवर सप्लाई सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। ऊर्जा निगम ने रोपवे प्रोजेक्ट के लिए बिजली उपलब्ध कराने को 190 करोड़ का बजट उपलब्ध कराने की मांग की। पर्यटन विभाग से बजट उपलब्ध कराया जाएगा। रोपवे प्रोजेक्ट में बिजली से जुड़े कार्यों की मुख्य सचिव एसएस संधू ने समीक्षा की। ऊर्जा निगम की ओर से बताया गया की केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट बनने के बाद बिजली का लोड बढ़ जाएगा। जो मौजूदा बिजली सिस्टम में संभव नहीं है। इसके लिए पॉवर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करना होगा। बिजली की लाइन और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ानी होगी। 24 घंटे बिजली सप्लाई सिस्टम बनाए रखने को केदारनाथ में 164 करोड़ का बजट उपलब्ध कराने की मांग की गई। हेमकुंड साहिब रोपवे के लिए 16 करोड़ का बजट मांगा गया। बैठक में तय हुआ की ऊर्जा निगम को पर्यटन विभाग समेत अन्य विभागों की ओर से बजट उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में अपर सचिव ऊर्जा अहमद इकबाल, एमडी ऊर्जा निगम अनिल कुमार, एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी मौजूद रहे।