केदारनाथ आपदा में लापता लोगों की तलाश के लिए कमेटी गठित

नैनीताल। 2013 की केदारनाथ आपदा में लापता तीन हजार से अधिक तीर्थयात्रियों की तलाश के लिए एसडीआरएफ के आईजी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय विशेष विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में जीएसआई देहरादून, वाडिया इंस्टीट्यूट देहरादून, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। कमेटी दो माह के भीतर लापता तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों की तलाश करेगी और रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल करेगी। राज्य सरकार की ओर से कमेटी को हरसंभव मदद दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से इस आशय का हलफनामा दायर करने के बाद उच्च न्यायालय ने केदारनाथ आपदा में शवों की तलाश को लेकर दायर जनहित याचिका को अंतिम रूप से निस्तारित कर दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि कुमार मलिमथ व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में दिल्ली निवासी अजय गौतम की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में कहा गया था कि आपदा के बाद केदार घाटी में से करीब 4200 लोग लापता थे। जिसमें से 600 के कंकाल बरामद करे गए थे, किन्तु आज भी 3600 लोगो केदारघाटी में दफन है। जिनको सरकार निकालने को लेकर कोई कार्य नहीं कर रही है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से प्रार्थना कर कहा कि सरकार इस मामले को गभीरता से ले और केदारघाटी में दफन शवो को निकलवाकर उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाए।