केदारधाम होटल एसोसिएशन की हुई बैठक

होटल व्यवसायियों ने की बिजली पानी के बिल माफ करने की मांग

रुद्रप्रयाग। जिले के शेरसी में गुरुवार को केदारधाम होटल एसोसिएशन की बैठक की गई जिसमें कोविड-19 के प्रभाव से बेरोजगार हुए होटल व्यवसायियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार बिजली और पानी के बिल माफ करे। मोरेटोरियम कि अवधि बड़ाई जाए साथ ही ऋण पर ब्याज माफ किया जाए। होटल व्यवसायियों द्वारा यात्रा को जल्द खोलने का भी सरकार से अनुरोध किया गया। व्यवसायियों ने कहा कि सरकार के सम्मुख कई ज्ञापन देने के बाद भी आज तक सरकार ने चारधाम व्यवसायियों के हितों के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। सरकार की अनदेखी से नाराज व्यवसायियों द्वारा निर्णय लिया गया कि सरकार उनकी मांगे नही मानती है तो व्यवसायियो को मजबूरन अपनी मांगों के लिए आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी, सचिव नितिन जमलोकी, प्रमोद नौटियाल, विजय जमलोकी,भगवती प्रसाद जोशी आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!