कठोर भू कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उक्रांद करेगी प्रदर्शन

अल्मोड़ा। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है कि दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के आह्वान पर 12अगस्त को दल की जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय में जमीनों की अंधाधुंध खरीद फरोख्त रोके जाने हेतु राज्य में एक कठोर प्रभावी भू कानून बनाये जाने, राज्य सरकार की नौकरियों में मूल निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता, राज्य की राजधानी गैरसैण बनाये जाने, जंगली व आवारा पशुओं की रोकथाम तथा उनसे हो रहे नुकसान का उचित मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर गांधी पार्क अल्मोड़ा में सभा व जूलूस-प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड शासन को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने उक्रांद कार्यकर्ताओं से 12 अगस्त को 11बजे गांधी पार्क में एकत्रित होने की आह्वान किया है। उन्होंने आम जनता से भी उक्त मुद्दों पर उत्तराखंड क्रांति दल को समर्थन करने की अपील की है।


Exit mobile version