कथित पत्रकारों पर पैसा मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों द्वारा अपने आप को किसी चैनल का पत्रकार बताकर पैसा मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मामले में पूर्व ग्राम प्रधान ने दोनों युवकों के खिलाफ अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। पथरी क्षेत्र के रहने वाले दो युवक एक गांव में पूर्व ग्राम प्रधान के घर पहुंचे। आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान पर गांव में विकास कार्य न कराने को लेकर पैसे मांगे गए। पूर्व प्रधान द्वारा मना करने पर कथित पत्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। दोनों युवकों की हरकतें देखकर मौके पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को धक्के देकर गांव से बाहर निकाल दिया। कथित पत्रकारों की करतूत को किसी ग्रामीण ने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर उसे वायरल कर दिया। एसओ दीपक कठैत ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version