मकान मालिक को देखकर छत से कूदा चोर
रुड़की(आरएनएस)। घर से बिजली सामान चोरी कर रहे चोर को परिजनों ने देख लिया। चोर को पकड़ने के लिए मालिक मालिक पीछे भागे तो वह छत से कूद कर एक खाली प्लॉट में गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने चोरी के प्रयास में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब निवासी अंशुल जैन ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार सुबह 9:30 बजे के आसपास घर की छत पर खटपट की आवाज हुई। परिवार और मिस्त्री छत पर गए तो एक युवक वहां से तार चोरी कर भागने लगा। परिवार के लोगों ने पीछा किया तो वह घर के बराबर में एक खाली प्लॉट में गिरकर घायल हो गया। शोर शराबा होने पर लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चोरी को आरोपी को पकड़ लिया और घायल अवस्था में उसको अस्पताल पहुंचाया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली ने बताया कि सैफ अली पुत्र इकराम निवासी भारत नगर रुड़की के खिलाफ चोरी के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।