कटान के लिए जा रहे मवेशियों को बचाया

रुड़की।  गोवंश संरक्षण स्क्वायड ने तस्करी के लिए लाए जा रहे पांच मवेशियों को बचा लिया। टीम ने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। जबकि कार को सीज कर मौके से गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर कोतवाली निवासी फरार साथी की तलाश को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड के उप निरीक्षक आशीष कुमार, शरद कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र, प्रवीण खत्री और योगेश के साथ अवैध तस्करी और गो हत्या की रोकथाम के लिए गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि मंगलौर की ओर से एक लोडर आ रहा है। जिसमें पांच मवेशी है, जिनको गोकशी के लिए लादपुर कोतवाली लक्सर ले जाया जाएगा। टीम ने आसपास की घेराबंदी कर लोडर को रुकने का इशारा किया तो चालक ने उसको दौड़ा लिया। खेत के पास लोडर को रोककर उसमें सवार लोग वहां से भाग गए। जिनका टीम ने पीछा कर एक को धर दबोचा। जबकि उसका साथी वहां से फरार हो गया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि धीरज कुमार, निवासी भदौड़ा रसूलपुर रोहटा मेरठ को गो तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लोडर को सीज किया गया है, जबकि मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। फैजान निवासी लादपुर कोतवाली लक्सर की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।