कस्तूरी मृग की ग्रंथी के साथ दो तस्कर पकड़े
चमोली(आरएनएस)। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के गश्ती दल ने आरक्षित वन क्षेत्र में सुराईठोटा अनुभाग के कोषा रिजर्व में सड़क से लगभग 6 किमी की दूर जंगल में शिकार को पहुंचे दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से राज्य पशु कस्तूरी मृग की ग्रंथी पाई गई। आरोपियों की निशानदेही पर जंगलों में लगाए गए तार के फंदे, कस्तूरी मृग का मांस भी बरामद किया गया है। रेंज अधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर सर्दियों में आरक्षित वन क्षेत्रों में विभाग ने गश्त शुरू कर दी है। बताया कि कोषा रिजर्व में जब गश्ती दल दूरस्थ आरक्षित क्षेत्र में गश्त कर रहा था तो वहां पर दो नेपाली मूल के व्यक्ति दिखाई दिए, जिन्हें टीम ने घेराबंदी कर दबोचा। बताया कि तलाशी पर एक आरोपी के पास कस्तूरी मृग की ग्रंथी और एक हथियार मिला है जबकि दोनों की निशानदेही पर जंगल में कस्तूरी मृग का मांस और कुछ फंदे बरामद हुए हैं। पकड़े गए भान बहादुर साही और प्रेम बहादुर शाही, निवासी नेपाल ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह वन्य जीव का शिकार करने जंगल में आये हैं। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा कुलदीप नेगी, वन आरक्षी कलम सिंह बिष्ट, रोहित कुमार, निर्मल रंजन आदि शामिल रहे।