कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मचारियों को जल्द मिलेगा वेतन



हरिद्वार। जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं आवासीय छात्रावास का बजट राज्य परियोजना समग्रह शिक्षा अभियान ने स्वीकृत किया है। जल्द ही शिक्षा विभाग छात्रावास को डिमांड के अनुरूप बजट जारी कर सकता है। इससे पहले विद्यालयों को गत वर्ष बजट जारी हुआ था। कर्मचारियों को गत अप्रैल माह से भी वेतन नहीं मिला है।बजट मिलने से वार्डन, भोजन माताओं, सहित सभी कर्मचारियों को वेतन मिल सकेगा। साथ 6 वर्ष से 14 वर्ष तक अध्ययनरत बच्चों के खानपान, रहन-सहन, कोचिंग, जूडो-कराटे, मेडिकल, सेल्फ डिफेंस, आत्मरक्षा आदि कौशल विकास के अंतर्गत आने वाले अन्य खेलकूद का भी बजट इसमें शामिल है।शिक्षा विभाग के अधिकारी के मुताबिक ब्लॉक नारसन के गांव हरजोली जट, ब्लॉक खानपुर गोवर्धनपुर, ब्लाक रुडक़ी के बाजुहेड़ी, भगवानपुर के मोहितपुर व बादिवाला, ब्लॉक लक्सर अकबरपुर ऊद, ब्लाक बहादराबाद के रानीमाजरा के प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को लगभग 17 लाख रुपये का बजट एवं आवासीय बालक छात्रावास के लिए ब्लॉक बहादराबाद के अलीपुर में दस लाख एवं लालढांग में 14 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है। स्वीकृत बजट से भोजन व्यवस्था गार्डन चौकीदार अनु सेविका सहित सभी कर्मचारियों का वेतन निकल सकेगा।जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने बताया कि भारत सरकार से राज्य सरकार को बजट मिला है। वहां से राज्य परियोजना शिक्षा सम्रग अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग को बजट मिल चुका है। राज्य परियोजना के निर्देश जारी होते ही प्रत्येक आवासीय बालक छात्रावास और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को बजट भेज दिया जाएगा।