काश्तकारों ने की मुआवजा दिलाने की मांग

बागेश्वर। धपोलासेरा मे अवैध खड़िया खनन हो रहा है। काश्तकारों को मुआवजा भी नहीं मिल सका है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से न्याय की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर चुनाव के बाद आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि धपोलासेरा में धपोला सोप स्टोन माइन अवैध खनन कर रही है। ग्राम पंचायत के शेर सिंह धपोला के नाम सोप स्टोन माइन स्वीकृत है। लेकिन पिछले 18 वर्ष से दूसरा व्यक्ति खनन करा रहा है। वह काश्तकारों को मुआवजा नहीं दे रहा है। खनन का विरोध करने पर धमका रहा है। खनन लीज धारक ने उसे दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है। नए ठेकेदार काश्तकारों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने खनन पर रोक लगाने, रात में लोडर मशीन से खनन बंद कराने की मांग की है। इस मौके पर गोकुल सिंह, महिपाल सिंह, खष्टी धपोला, हेमा नगरकोटी, उमा देवी, रश्मि धपोला, रेखा देवी, दीवान राम आदि मौजूद थे।