काशीपुर से सपा प्रत्याशी बलजिंदर कांग्रेस में शामिल

काशीपुर। विधानसभा काशीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बलजिंदर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद सिंह को अपना समर्थन दे दिया है। बकायदा कांग्रेस प्रत्याशी के साथ उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित की। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र को जिताने की बात कही।
रामनगर रोड स्थित कांग्रेस किसान कमेटी के कार्यालय में बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। यहां कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कांग्रेस में शामिल हुए सपा प्रत्याशी बलजिंदर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने बलजिंदर को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बलजिंदर सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है। वे अब तक चुनाव में सपा के टिकट पर मैदान में थे, लेकिन अब वे कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद ने कहा कि बलजिंदर के आने से कांग्रेस मजबूत हो गई है। इस बार चुनाव में काशीपुर से कांग्रेस अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज करेगी। इस मौके पर मुक्ता सिंह, मुशर्रफ हुसैन, अरुण चौहान, अलका पाल, जितेंद्र सरस्वती, अब्दुल कादिर, विमल गुड़िया, दीपिका गुड़िया, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस ने काशीपुर के लिए जारी किया मैनिफेस्टो
काशीपुर। नगर कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव के लिए काशीपुर का अपना मेरी प्रतिज्ञा नाम से मैनिफेस्टो जारी किया है। इसमें काशीपुर को हर हाल में जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू कराने, क्षेत्र को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने और स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए करियर काउंसिलिंग केंद्र खुलवाने की बात कही है। वहीं नगर निगम में चल रहे दो फीसदी दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त कराने की बात कही है।