काशीपुर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
काशीपुर। एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया हैञ। पुलिस ने पीडि़त युवती की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज एक्ट व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कुंडा थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि जनवरी 2019 को हल्द्वानी निवासी अब्दुल मोनिस पुत्र शकील अहमद से उसकी जान पहचान हुई थी। इसके बाद उनकी दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। आरोप है कि अब्दुल मोनिश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो क्लिपिंग बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी करने से साफ इनकार कर दिया। पीडि़त ने मोनिश के माता-पिता से भी शादी की बात कही, लेकिन आरोपी के पिता अकील अहमद व माता रेशमा ने शादी के लिए 20 लाख रुपये दहेज की मांग की। दहेज में 20 लाख रुपये नहीं देने पर शादी से साफ इनकार कर दिया। थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।