
देहरादून। भारत सरकार के रक्षा संस्थान डील में हुए कार्यसमिति चुनाव में डील एम्पलॉयीज यूनियन (इंटक) ने शानदार जीत हासिल की, जिसमें उसने नौ सीटों में से सात सीटों पर विजय प्राप्त की। कार्यसमिति के चुनाव दो वर्षों के लिए होते हैं और यह समिति कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करती है, साथ ही प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच सेतु का काम करती है। इस चुनाव में एआईडीईएफ और बीपीएमएस ने संयुक्त रूप से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें केवल दो सीटों पर ही सफलता मिली। चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ, और इंटक के उम्मीदवारों ने जीत के बाद जश्न मनाया। इस दौरान मिठाई बांटी गई और शाम को सभी विजयी उम्मीदवारों ने कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए उनके हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। विजयी उम्मीदवारों में अवधेश कुमार, दुलाल, मनमोहन कुमार, ओ. पी. खेमवाल, मनोज कुमार पाल, सरिता और शिव शेखर शामिल हैं।