कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने दिया थाने पर धरना
हरिद्वार। पुलिस प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने कार्यकर्ताओं के साथ बहादराबाद थाने पर धरना दिया। इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी सरकार हठधर्मिता से कार्य कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर बीजेपी में शामिल कराया जा रहा है। जिला पंचायत चुनाव में चुनाव में विजयी हुए निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशियों को मुकदमों का डर दिखाकर बीजेपी में शामिल किया गया। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि उनकी विधानसभा के लोगों को अधिक परेशान किया जा रहा है। बीती रात एक कार्यकर्ता के घर पुलिस भेजकर बच्चो को धमकाया गया। जनता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शोषण के खिलाफ सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ी जाएगी। धरना देने वालों में भगवानपुर विधायक ममता राकेश, पूर्व राज्यमंत्री चौधरी किरणपाल बाल्मिकी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, राजबीर सिंह चौहान, सुधीर चौधरी, विजयपाल, अर्जुन, अनुज सिंह चौहान, आकाश, सलीम, अजय प्रताप, मदन सिंह, शोभाराम, करण पाल, रामपाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य साधुराम चौहान, फुरकान, गुलशन अंसारी, राजकुमार सैनी, अजय प्रताप, हेमा नेगी, अमित सैनी, अनुज गोस्वामी, सतेंद्र प्रधान, नूर अली आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।