कार्यात्मक एकीकरण के विरोध में उतरे वीपीडीओ

चम्पावत। कार्यात्मक एकीकरण के विरोध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन चम्पावत ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने सरकार से इस प्रणाली को खत्म करने की मांग की है। बुधवार को ग्राम पंचायत अधिकारियों ने एसोसिएशन अध्यक्ष शिवांशु वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारियों ने कहा कि कार्यात्मक एकीकरण की व्यवस्था, जो कि 1999 में ग्राम पंचायतों में लागू थी। इसके विरोध में उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद न्यायालय ने इस व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश दिए थे। आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार की ओर से इस प्रणाली को ग्राम पंचायतों में थोपा जा रहा है। कहा कि यह प्रणाली कर्मचारियों की पदोन्नति में बाधा बनती है। जबकि उच्चाधिकारियों के लिए यह लागू नहीं किया जा रहा। वीपीडीओे ने इस पर कड़ा एतराज जताकर प्रदर्शन किया। उन्होनें कहा कि जब तक सरकार इस कार्यात्मक एकीकरण की व्यवस्था को वापस नहीं लेती, वह कार्य बहिष्कार पर डटे रहेंगे। प्रदर्शन करने वालों में उमेद राम, कौशल पांडे, रविंद्र सिंह, प्रेम चंद, अश्विन सागर, अनिरुद्ध पुनेठा, एलएम पांडे, दिनेश सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, संगीता आर्या, दीपक चंद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!