कार्यालय हटाए जाने से तीर्थ पुरोहित नाराज
ऋषिकेश। तीर्थ पुरोहित समिति कार्यालय और सूचना केन्द्र को हटाने पर पुरोहितों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भेजकर जी-20 के गंगा आरती कार्यक्रम से पहले त्रिवेणी घाट पर समिति का सूचना केंद्र बनाए जाने की मांग की। शनिवार को त्रिवेणी घाट के समीप वेदस्थानम में तीर्थ पुरोहित समिति की बैठक हुई। बैठक में तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश ने पूर्व में बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर तीर्थ पुरोहित समिति को देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री एवं श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहयोग के लिये कार्यालय व सूचना केन्द्र के लिए स्थान आबंटित किया गया था। अब इसको जी-20 के कार्यक्रम के मद्देनजर अतिक्रमण का नाम देकर हटा दिया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से पीएम मोदी को पत्र भेजा गया। इसमें जी 20 कार्यक्रम से पूर्व प्रशासन को उक्त कार्यालय व सूचना केन्द्र यथावत सौन्दर्यीकरण के साथ चालू करवाने के आदेश देने की मांग की गई। मौके पर तीर्थ पुरोहित समिति के महामंत्री पंडित चेतन शर्मा, पंडित पंकज शर्मा, पंडित परमानन्द तिवारी, पंडित अनिल शर्मा, पंडित हंसराज बलोनी, पंडित वैभव शर्मा, पंडित कैलाश नौटियाल, पंडित गिरीश सेमवाल, पंडित संतोष भट्ट, पंडित ऋतिक शर्मा, पंडित धीरेंद्र पंत, पंडित दिनेश पंत, विवेक गोस्वामी, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।