कारोबारी के कार्यालय से पांच लाख रुपये चोरी

देहरादून। कारोबारी के कार्यालय के अंदर बैग में रखे पांच लाख रुपये चोरी हो गए। सुबह रखा गया बैग शाम को गायब मिला तो ढूंढ शुरू की गई। नहीं मिलने पर शहर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि चोरी को लेकर जितेंद्र पाल निवासी साईं लोक, जीएमएस रोड ने तहरीर दी। वह आठ जुलाई को दिन में पौने 11 बजे गांधी रोड स्थित अपने साराश एग्रो साल्यूशन, यूजीएफ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने गोल्डन ब्राउन बैग लिया हुआ था। जिसमें लैपटॉप और पीले रंग के पैकेट में पांच लाख रुपये नगद रखे हुए थे। उन्होंने बैग से लैपटॉप निकाला और बैग को किनारे रख काम पर लग गए। दिनभर में कई बार वह दफ्तर से दूसरे स्थानों पर गए और कई लोग उनसे मिलने भी आए। शाम को जाते वक्त उन्होंने बैग देखा। वह दफ्तर में नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित परेशान हो गए। बैग का काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं लगने पर पुलिस को तहरीर दी गई। बैग चोरी को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!