सफाई कर्मचारियों का आंदोलन और तेज

रुड़की(आरएनएस)। नगर निगम में धरना-प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने आंदोलन और तेज कर दिया है। कर्मचारियों ने निगम परिसर में टेंट लगाकर आगे की रणनीति तय की। कर्मचारी नेता नरेश घोघलिया ने बताया कि अधिकारियों ने मंगलवार को लिखित में आश्वासन देने का वादा किया था लेकिन वह नहीं आए। ऐसे में अब कर्मचारियों ने आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है। कहा कि कर्मचारियों की अनेक मांगें लंबित हैं। उन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आरोप है कि कर्मचारियों का ईएसआई का पैसा काटा जा रहा है लेकिनइसका लाभ नहीं मिल रहा है। उनके वेतन से ईपीएफ की कटौती की जा रही है लेकिन खाते में नहीं डाला गया है। आरोप है कि ठेकेदार हिसाब नहीं दे रहा है।


Exit mobile version