कर्णप्रयाग की सात सड़कों को बजट का इंतजार

चमोली। विधानसभा की सात सड़कों के लिए बजट का इंतजार है। वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से इन सड़कों पर काम नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विधायक अनिल नौटियाल ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर जल्द मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विधायक अनिल नौटियाल ने बताया कि ग्रामीण लंबे से राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत सिमली-शैलेश्वर पर तीन किमी और कार्य, बगोली बाजार से बगोली गांव तक सड़क, रामबोरी से सेम, खडगोली से सोनी, ग्वाला से चटंग्याला एंव मोख-बारों सड़कों पर वित्तीय स्वीकृति देने की मांग कर रहे थे। नौटियाल ने कहा कि मामले में लोनिवि के प्रमुख सचिव से वार्ता एवं पत्र भी दिया गया है। जल्द ही इन सड़कों के लिए बजट की व्यवस्था कर दी जाएगी। वहीं विधायक के प्रयास पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री समीर मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य कांति मिश्रा एवं विनोद नेगी, सांसद प्रतिनिधि मनोरमा नैनवाल, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गणेश शाह, कैलाश चंद्र, पूर्व सभासद चेतन मनोड़ी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष धन सिंह नेगी, सुभाष चमोली, हेमंत सेमवाल, गंभीर मियां आदि ने विधायक का आभार जताया है।