कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मार्ग पर कूड़ा डंपिंग जोन का विरोध

चमोली(आरएनएस)। कपीरी विकास संघर्ष समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों ने कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग पर प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग जोन का विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि वहां डंपिंग जोन बनने से पिंडर नदी दूषित होगी। साथ ही प्राकृतिक वनस्पति को नुकसान होने के साथ आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध फैलेगी। कनखुल तल्ला में बैठक करते हुए कपीरी विकास संघर्ष समिति के महामंत्री महिपाल नेगी, संरक्षक नरेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष भगवान कंडवाल, नरेंद्र तोपाल, संजय कंडवाल, बृजेश बिष्ट, राकेश नेगी, गोविंद कंडवाल, महिपाल तोपाल, अवतार पुंडीर, महावीर पुंडीर, बिरेंद्र कंडवाल, सुनील सिंह, प्रदीप सिंह आदि ने कहा कि नगर पालिका परिषद जबरन मवानी गदेरे में कूड़ा डंपिंग जोन बनाने का प्रयास कर रही है। पालिका पहले ही पंचपुलिया में करोड़ों रुपये खर्चकर डंपिग जोन बना चुकी है। मवानी गदेरे में कूड़ा रखने से वहां का पारिस्थतिकीय तंत्र प्रभावित होगा।