कर्णप्रयाग महाविद्यालय को मिले 5 लाख

चमोली(आरएनएस)।  डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग उच्च शिक्षा विभाग ने 5 लाख का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया है। महाविद्यालय को नैक में बी ग्रेड प्राप्त करने पर सम्मानित किया है। दून विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने सम्मानित किया गया। समस्त महाविद्यालय परिवार ने इस सम्मान पर खुशी जताई है। बीते साल महाविद्यालय का 17 व 18 अक्टूबर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा निरीक्षण किया गया था। जिसमें महाविद्यालय ने 2.34 सीजीपीए के साथ बी ग्रेड प्राप्त किया था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version