कोविड-19 अल्मोड़ा के सेंटर बेस चिकित्सालय जाकर कर्नाटक ने लिये हाल चाल
अल्मोड़ा।आज दिनांक 11 सितंबर 2020 को बिट्टू कर्नाटक पूर्व उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (कैबिनेट स्तर) अपने साथियों, सहयोगियों के साथ कोविड-19 अल्मोड़ा के सेंटर बेस चिकित्सालय में पहुंचे, जहां उन्होंने अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर एच सी गढ़कोटी से मुलाकात की तथा विगत दिनों में उठे खाने के विवाद को लेकर उनसे गंभीर चर्चा की। इस अवसर पर डॉक्टर एचसी गढ़कोटी ने कर्नाटक से कहा कि करोना संक्रमित मरीजों के खाने में कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही तथा पूर्ण सफाई के साथ खाद्य सामग्री देने का भी आश्वासन दिया गया । इसके बाद बिट्टू कर्नाटक ने बाहर से कोविड- वार्ड का दौरा किया तथा कोविड वार्ड में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों से भी मुलाकात की साथ ही संक्रमित लोगों के हाल-चाल के बारे में भी उनके साथ विस्तार से चर्चा की । एक विषय पर कर्नाटक जी को दिखाई दिया कि खाना पॉलिथीन में पैक हो कर मरीजों के लिए ले जाया जा रहा है तो उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए उसके स्थान पर सिल्वर फॉयल का उपयोग उचित बताते हुए अस्पताल प्रशासन से बात की एवं तत्काल मरीजों के खाने पैक करने हेतु सिल्वर फॉयल तथा मिनरल वाटर की व्यवस्था भी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए करवाई व सामग्री को बेस अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाया। बिट्टू कर्नाटक ने कोरोना संक्रमित मरीजों को विश्वास दिलाया कि उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा तथा इस हेतु उनके द्वारा जो भी सहायता वह कर सकते हैं निश्चित रूप से वह करेंगे,उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पीड़ित मरीजों की सेवा के लिए जितने भी डॉक्टर्स ,स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पैरामेडिकल व मेडिकल स्टाफ तथा अन्य लोग जो अपने स्वास्थ्य की चिंता ना कर कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों हेतु दिन-रात अपनी सेवाये प्रदान कर रहे है उनके भी जज्बे को सलाम है और कहा कि उनका सेवा भाव और समर्पण हम सब लोगों के लिए प्रेरणादायक है । इसके पश्चात संक्रमण से जुड़े गंभीर विषयो में वरिष्ठ सर्जन डा. राजेन्द्र भौंत, वरिष्ठ निश्चेतक डा. सी. एस. मार्छाल, नेत्र सर्जन डा. मपवाल, मैक्रोबैलोजिस्ट डा. सैनी, आनंद मेहता, स्टाफ इंचार्ज दीपा मिश्रा से गहन चर्चा के साथ खाद्य सामग्री की गुणवत्ता व रखरखाव की जानकारी भी ली। इस मुहिम में इंटक जिला अध्यक्ष दीपक मेहता , जिला मुख्य संगठक सेवादल हरीश सिंह बनोला , सेवादल के जिला सचिव रोहित शैली ,गिरीश बिष्ट ,संजय बाल्मीकि ,प्रदीप जड़ोत,हेम जोशी ,समेत कई साथी एवं सहयोगी उपस्थित थे ।