करबला माल मोटरमार्ग का हुआ उद्घाटन, माल ग्रामवासियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष का आभार किया व्यक्त

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विकासखंड हवालबाग के अंर्तगत करबला से ग्राम माल को जोड़ने हेतु मोटर मार्ग का निर्माण कार्य के प्रथम चरण का विधिवत शुभारंभ विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा किया गया।
करबला माल मोटरमार्ग स्वीकृति तथा उद्घाटन पर समस्त माल ग्रामवासियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। ग्रामवासियों ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष के अथक प्रयासों से ही यह सम्भव हो पाया और सम्पूर्ण ग्रामीणों के लिए यह बहुत हर्ष का विषय है तथा मोटरमार्ग बनने की घोषणा से ग्रामीण उत्साहित हैं। साथ ही सभी ग्रामवासियों ने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण सहयोग व समर्थन देने की बात कही। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि मोटर मार्ग से जुड़ने पर ग्रामवासियों को स्वास्थ्य व आजीविका में बहुत लाभ मिलेगा। 237.99 लाख की लागत से बनने वाले 4 किलोमीटर लम्बे मोटर मार्ग से माल गाँव व आसपास के क्षेत्रों की जनता लाभान्वित होगी।

सांसद अजय टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, अल्मोड़ा-बागेश्वर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, ग्रामप्रधान माल राजेन्द्र सिंह, ग्रामप्रधान ढौरा कमल सिंह अधिकारी, ग्रामप्रधान सरसों नवीन बिष्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मेहता, हवालबाग मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश बिष्ट सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।


Exit mobile version