करौली में साम्प्रदायिक हिंसा, इंटरनेट बंद- कर्फ्यू और भारी पुलिस फोर्स तैनात
जयपुर (आरएनएस)। राजस्थान के करौली शहर में आज भी कर्फ्यू लगा है। मोटरसाइकिल रैली पर पत्थरबाजी के बाद साम्प्रदायिक हिंसा भडक़ उठी थी। इस हिंसा में 35 लोग घायल हुए हैं। शनिवार को यहां कुछ लोगों ने हिन्दू नव वर्ष के मौके पर नव संवत्सर बाइक रैली निकाली थी। इस रैली पर पत्थरबाजी के बाद हिंसा भडक़ उठी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया ने कहा कि अबतक इस मामले में 36 लोग हिरासत में लिए गए हैं और अब स्थिति कंट्रोल में है। राजस्थान पुलिस ने कहा कि करौली में अफवाह को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जयपुर से 170 किलोमीटर दूर स्थित करौली की स्थिति पर प्रशासनिक अमला लगातार नजर बनाए हुए हैं।
करौली पुलिस के अनुसार नव संवत्सर को मनाने के लिए बाइक रैली मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी तभी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। देखते ही देखते हिंसा बढ़ गई। उपद्रवियों ने कुछ दुकानें जला दी और एक बाइक को भी जला दिया गया। कई दूसरी बाइक को तोडफ़ोड़ दिया गया।