कराटे में बेस्ट फाइटर का खिताब वैष्णवी पंवार को

ऋषिकेश(आरएनएस)।  आईएसकेओआई ने कराटे डिप्लोमा बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया। इसमें पास होने वाले खिलाड़ियों को डिप्लोमा प्रमाणपत्र बांटे गये। बेस्ट फाइटर का खिताब वैष्णवी पंवार को दिया गया। मुख्य अतिथि यमकेश्वर विधायक रेणू बिष्ट ने कहा कि कराटे आत्मरक्षा का अचूक हथियार है। खासकर बालिकाओं को कराटे की कला जरूर आनी चाहिए। गुरुवार को हरिद्वार मार्ग स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईएसकेओआई के मुख्य परीक्षक और तकनीकी निदेशक शिहान विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि परीक्षा में येलो बेल्ट हासिल करने वालों में वैष्णवी सिंह, गुरबानी, आरेंज बेल्ट में विभूति राणा,कैनरिच, विनायक, अदिति, मन्नत, आराध्या, अद्धिता, अमन, अर्णव, सिद्वार्थ, ओम सजवाण, नैनसी रावत, वैभवी, वेदिका, यशस्वी, ताजेन्द्र, अर्थव तथा ग्रीन बेल्ट पाने वालों में वैष्णवी पंवार, आस्था, वंश कुमार, किशानु रहे। बताया कि राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सार्थक, कैनरिच, शान, आस्था, विभूति, नीलम ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि रजत जीतने वालों में अर्णव, यशस्वी, ताजेन्द्र, कृतिका आदि शामिल रहे। सिमरन, रुकमणी, विनायक, सिद्धार्थ, गुरबानी, हिमांशी ने कांस्य पदक जीते। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मदनमोहन शर्मा, सुनील गुलाटी, सुभाष सेमवाल, ललित पंवार आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version