धामी सरकार में बढ़ा महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ: माहरा

देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि धामी सरकार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा जुमला साबित हुआ है। प्रदेश में महिला अत्याचार, बलात्कार एवं हत्या जैसे घृणित अपराधों का बढ़ता ग्राफ गंभीर चिंता का विषय है। मीडिया को जारी बयान में माहरा ने अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर 14 वर्ष की नाबालिक के साथ बलात्कार के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के तीन वर्ष के कार्यकाल में बलात्कार की यह चौथी घटना है। जब बलात्कार का आरोप सत्ताधारी भाजपा के नेताओं पर लगे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले हरिद्वार जनपद के बहादराबाद में भाजपा नेता एवं ओबीसी आयोग के सदस्य पर नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म एवं हत्या का आरोप लगा। इस मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके परिणामस्वरूप इस प्रकार के अपराध करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि राज्य में लगभग प्रतिमाह एक महिला अपराध और बलात्कार की गंभीर घटना हो रही है।


Exit mobile version