कड़ाकोट में दस मकानों को भू-कटाव से खतरा

अल्मोड़ा। भिकियासैंण तहसील के कड़ाकोट गांव में भू-कटाव होने से अनुसूचित बस्ती के दस मकान खतरे की जद में आ गये हैं। पिछले दिनों हुई बारिश से यहां भूस्खलन हुआ है। प्रभावितों ने प्रशासन से आपदा मद से यथाशीघ्र सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम ने बताया गांव के अंबुली देवी, मोहनराम, मोती राम, भवानी राम, आनंद राम, राम किशन, विनीत कुमार, गोविंद राम, धनी राम आदि के मकान खतरे की जद में हैं। सुरक्षा के इंतजाम जल्दी नहीं होने पर खतरा बढ़ सकता है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!