पुलिस टीम ने 3 किलो 239 ग्राम अवैध चरस के साथ किये दो अभियुक्त गिरफ्तार।

बागेश्वर। मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशा मुक्त बागेश्वर बनाने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में दिनांक 20-11-2020 को थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट थाना कपकोट द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान पोथिंग तिराहे से आगे सदिग्ध वाहन बोलेरो संख्याः UK-15-5774 को चैक किये जाने पर उक्त वाहन में सवार व्यक्ति अंकित बिष्ट व रमाकांत सेमवाल के कब्जे से अवैध चरस बरामद की गयी। मौके पर क्षेत्राधिकारी कपकोट की उपस्थिति में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंकित बिष्ट व रमाकांत सेमवाल को चैक किये जाने पर उक्त दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 3 किलो 239 ग्राम चरस बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3,30,000₹ (तीन लाख तीस हजार रूपये) आंकी गयी। थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा मौके से अभियुक्त अंकित बिष्ट व रमाकांत सेमवाल को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर थाना कपकोट में उक्त के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो को मौके पर ही सीज किया गया। अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दूरस्थ गांवों से सस्ते दामों में अवैध चरस को खरीदकर लाये थे, जिसे ऊंचे दामों में कोटद्वार व अन्य स्थानों पर बेचकर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकें।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट थाना कपकोट, आरक्षी ललित बोहरा, आरक्षी सुन्दर गिरी, आरक्षी देवेन्द्र वर्मा, आरक्षी पवन कुमार, आरक्षी खुशाल राम शामिल रहे।