कपिलेश्वर मंदिर दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं को पानी पिलाया

पिथौरागढ़(आरएनएस)। कपिलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें खासी जद्दोजहद करनी पड़ती है। तीन किमी खड़ी चढ़ाई चढ़ना श्रद्धालुओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में आनंद मार्ग स्कूल रास्ते में पानी की व्यवस्था कर सालों से श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने का काम कर रहा है। शुक्रवार को भी स्कूल प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को पानी पिलाया। प्रबंधक आचार्य गुनाधीश ब्रह्मचारी ने बताया कि उनकी टीम ने मंदिर दर्शन को जा रहे हजारों श्रद्धालुओं को पानी उपलब्ध कराया। गणेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य बसंती पाण्डेय, शिक्षक राकेश हावर्ड, भगवती प्रसाद, महेंद्र सिंह, गीता जोशी, मनीषा कोहली, ज्योति कोहली, तनुजा मेहता, हिमानी बोरा, कलावती विश्कर्मा, संगीता कुमारी, पूजा घटाल, सावित्री जोशी, मीना पांडेय का विशेष सहयोग रहा।

शेयर करें..