कपकोट विस के 42 विद्यालयों में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति

बागेश्वर। विधानसभा कपकोट के कई हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में लंबे समय से चल रही शिक्षकों की कमी को अतिथि शिक्षकों की मदद से पूरा कर दिया गया है। कपकोट, कांडा और दुग नाकुरी तहसील के 42 विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति मिल गई है। शिक्षकों की तैनाती होने पर अभिभावकों ने सीएम, शिक्षा मंत्री और विधायक का आभार जताया है। विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने बताया कि अतिथि शिक्षक लंबे समय से पुनर्नियुक्ति की मांग कर रहे थे। विद्यालयों में शिक्षकों की पढ़ाई के काम पर भी असर पड़ रहा था। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों के पुनर्नियुक्ति की आवेदन प्रक्रिया शुरू की। इसमें पूर्व में विद्यालयों में सेवा दे चुके अतिथि शिक्षकों को पुनर्नियुक्ति देने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों को अब काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति मिल गई है। इनमें कपकोट विधानसभा में भी 42 इंका और हाईस्कूलों में कई विषयों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक तैनात कर दिए गए हैं। इन विद्यालयों में सानिउडियार, देवतोली, माजखेत, भेटा, नामतीचेटाबगड़, बदियाकोट, खाती, सोराग, रातिरकेटी, बनलेख, कांडा, चैड़ास्थल, खुनौली, बाजीरौट, लीती, भंतोला, कन्यालीकोट, दोफाड, कन्या इंका रावतसेरा, आऱे, जुनायल, खलझूनी, अनर्सा, बैड़ा-मझेड़ा, गोगिना, गैराड़ दुग, नाचती, बैसानी, उद्यमस्थल, उडियार, स्यांकोट और पोथिंग के इंटर कॉलेज और हाईस्कूल शामिल हैं।