“कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता” में कनिष्का भंडारी ने जीता स्वर्ण पदक
अल्मोड़ा। ” कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता” में महिला एवं पुरुष के अपने भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कनिष्का भंडारी ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले व विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकेडमी अल्मोड़ा के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता रुद्रपुर के द्रोण
ग्रुप ऑफ कॉलेज में संपन्न हुई। कनिष्का भंडारी पूर्व में भी राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्णिम सफलता अर्जित कर चुकी है। वह वर्तमान में कुमाऊ विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है । अनेकों उपलब्धियों के आधार पर पिछले वर्ष कनिष्का भंडारी को राज्य के सबसे बड़े पुरस्कार “तिलु रौतेली” से सम्मानित किया गया। कनिष्का भंडारी के प्रशिक्षण कमल कुमार बिष्ट का कहना है कि कनिष्का भंडारी एक होनहार प्रतिभावान व अनुशासित खिलाड़ी है वह विगत लगभग 10 वर्षों से हमारे प्रशिक्षण व कुशल नेतृत्व में लगातार सफलताएं अर्जित कर रही है। कनिष्का भंडारी की इस सफलता पर अल्मोड़ा के पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी , क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल नागेंद्र शर्मा, कीड़ा अधिकारी विश्वविद्यालय लियाकत अली, कुलपति एन. एस .भंडारी, गिरीश मल्होत्रा अध्यक्ष बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन अल्मोड़ा, रणजीत सिंह भंडारी, निराजना पांडे (संरक्षक) कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा , उपाध्यक्ष दीपक कांत पांडे, संयोजक ज्योति सतवाल, प्रधानाचार्य मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा मंजू बिष्ट ,बकुंदन लटवाल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित ताइक्वांडो खिलाड़ी गुंजन पांडे, मानसी पांडे ,बबीता सामंत, पंकज, हर्षवर्धन रावत, प्रतीक बिष्ट, अवनि बिष्ट, रंजना भंडारी, नीमा नगरकोटी, भुवन चंद्र त्रिपाठी, कमल जोशी, सहित अनेकों खेल प्रेमियों आदि ने हर्ष व्यक्त किया।