Site icon RNS INDIA NEWS

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी शाह को दी विदाई

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह सेवानिवृत्त हो गए हैं। शुक्रवार को उन्हें सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से शानदार विदाई दी गई। इस अवसर पर सचिव निर्वाचन दिलीप जावलकर ने शाह को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर शुभकामना देते हुए मंगलमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रताप शाह ने व्यावहारिक, मृदुभाषी और अपने कार्य में दक्ष अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रताप शाह के साथ बतौर जिलाधिकारी देहरादून रहते हुए कार्य करने का अवसर मिला। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने कहा कि 31 साल के सेवाकाल में उन्हें राजस्व विभाग के अधिकारी, निर्वाचन और शासन में विभिन्न पदों पर कार्य करने और जन सेवा करने का अवसर मिला। इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल, उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी केएस नेगी, मुक्ता मिश्रा, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय मनमोहन मैनाली, उपनिदेशक सूचना रवि बिजारनियां, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित हुए।


Exit mobile version