कंडोलिया मंदिर में वार्षिक पूजन शुरू
पौड़ी(आरएनएस)। कंडोलिया मंदिर में शुक्रवार से तीन दिवसीय वार्षिक पूजन शुरू हो गया है। शुक्रवार को शहर भ्रमण के बाद देव डोली कंडोलिया मंदिर पहुंची। हर साल होने वाले इस पूजन मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। हर साल आयोजित होने वाले इस वार्षिक पूजन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां शुरू हो गई थी। पूजन में बड़ी संख्या में प्रवासी लोग भी हिस्सा लेते हैं। बीते दिनों पुलिस प्रशासन ने भी मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था को लेकर शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर चर्चा की थी। शुक्रवार को विभिन्न गांवों से ध्वजा कंडोलिया मंदिर पहुंची। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। मंदिर समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी ने बताया कि भक्तों के लिए यहा पर भंडारा भी शुरू कर दिया गया है। शनिवार को मंदिर में दिनभर पूजा अर्चना के बाद रात्रि जागरण किया जाएगा और रविवार को विशाल भंडारे के साथ पूजन का समापन होगा।