कांडा क्षेत्र के कई घरों की बिजली उपकरण फुंके
बागेश्वर(आरएनएस)। गत रात्रि कांडा में मौसम खराब होने से कई लोगों के घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए हैं। इससे कई लोगों को नुकसान हुआ है। उपभोक्ताओं ने विभाग से मुआवजे की मांग की है।जनपद के कांडा क्षेत्र में गत रात्रि अचानक मौसम खराब हो गया। आसमान में बिजली चमकने लगी। तेज हवा व आकाशीय बिजली के चलते बिजली के तार आपस में झूलने लगे। नारायणगूंठ के ग्रामीण योगेश नगरकोटी, भगवत सिंह, पुष्पा नगरकोटी ने बताया कि गत रात्रि अचानक तेज बरसात हुई तथा आकाशीय बिजली चमकने लगी। इस बीच तूफान से कई जगहों पर बिजली के तार भी आपस में मिल गए। शुक्रवार की सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने देखा कि उनके विद्युत उपकरण फुंके पड़े हैं। बताया कि आकाशीय बिजली के चलते कई लोगों के फ्रिज, इनवर्टर फुंक गए। कई लोगों के घरों की विद्युत लाइनें भी जल गई। उन्होंने ऊर्जा निगम से मुआवजे की मांग की है।