कमरे में बुलाकर किया नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी फरार
देहरादून। 15 वर्षीय छात्रा को आरोपी ने बहला कर अपने कमरे में बुलाया। आरोप है कि कमरे में उसने जबरन छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों ने तलाश की तो वह आरोपी के कमरे में मिली। वहां वह दर्द में थी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है।
इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी सतबीर बिष्ट ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित किराये के कमरे में रुद्रप्रयाग जिले का गुड्डू नाम का व्यक्ति रहता है। आरोप है कि उसने बुधवार देर रात लड़की को झांसा देकर अपने कमरे में बुलाया। रात एक बजे भी वह नहीं मिली तो परिजनों तलाश की। इस दौरान वह आरोपी के कमरे में मिली। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने परिजनों बताया कि आरोपी कई दिनों से उसे कमरे में बुलाने की धमकी दे रहा था। कमरे में नहीं आने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। डर के चलते छात्रा उसके कमरे में चली गई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है। जिसके बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए। पीड़िता का मेडिकल कराने की प्रक्रिया की जा रही है। उधर, आरोपी अपने कमरे से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।