ड्रोन से होगा कीटनाशक दवा का छिड़काव

ऋषिकेश(आरएनएस)।  शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए ड्रोन से भी कीटनाशक का छिड़काव होगा। नगर निगम प्रशासन ने छिड़काव के लिए संबंधित एजेंसी से वार्ता में लगा है, जिसके बाद जल्द ही खुले स्थानों पर संजय झील और घाटों के आसपास ड्रोन से पानी में दवा छिड़की जाएगी। नगर निगम प्रशासन डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से शहर के लोगों को बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं का जगह-जगह छिड़काव करा रहा है। गली-मौहल्लों में फॉगिंग भी जारी है। खुल स्थानों पर जमा अत्याधिक पानी में दवा का छिड़काव निगम के लिए चुनौती बना है, जिससे निपटने के लिए ड्रोन का सहारा लेने की तैयारी कर ली गई है। ड्रोन से हर स्थान पर आसानी से छिड़काव संभव हो पाएगा। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के मुताबिक निगम की विभिन्न टीमें मशीनों के माध्यम से शहर के हर क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने में जुटी है। डेंगू और मलेरिया को लेकर कर्मचारी स्थानीय लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। कुछ खुले स्थानों पर पानी जमा है, जिसकेे लिए डेंगूसे छिड़काव करने के लिए इस तकनीक का सहारा लिया जाएगा। बताया कि संचालन करने वाली एजेंसी से इस बाबत वार्ता की जा रही है। जल्द ही ड्रोन दवा का छिड़काव करते हुए नजर आएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version