कमरे के कुंडे से लटका मिला बीएससी की छात्रा का शव

रुद्रपुर(आरएनएस)।  किच्छा में घर के एक कमरे में बीएससी की छात्रा का संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतारा। मामले में छात्रा के पिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ले शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजेश वर्मा निवासी खुर्पिया फार्म खलवा मेहनत मजदूरी करने का काम करते हैं। उसकी 20 वर्षीय पुत्री सोना चार बहनों में दूसरे नबंर की थी। सोना बीएससी कर छात्रा थी। सोमवार सायं राजेश वर्मा व परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे। वापस घर आने पर उन्होंने कमरे में सोना को दुपट्टे के फंदे से लटका देखा। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाल मौके पर पहुंच गए और परिजनों की मदद से सोना के शव को नीचे उतारा। परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उनकी पुत्री सोना को ब्लैकमेल करता था। इसलिए सोना ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!