कम सीटों वाले राज्‍यों पर खामोश रहे मोदी

नई दिल्‍ली (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव में ज‍िस राज्‍य ने बीजेपी का खेल बिगाड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में उस पर खामोश रहे।  दिल्‍ली में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के उन सभी राज्‍यों का जिक्र किया, जहां बीजेपी को जबरदस्‍त सफलता मिली है, लेकिन यूपी, हर‍ियाणा, महाराष्‍ट्र और राजस्‍थान पर वो कुछ नहीं बोले।  उन्‍होंने कहा, इस जनादेश के कई पहलू हैं।  1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है।  मध्‍य प्रदेश, गुजरात, दिल्‍ली, ह‍िमाचल और उत्‍तराखंड में बीजेपी सारी सीटें जीतने में सफल रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में शानदार सफलता पर खुशी जताई।  उन्‍होंने कहा, राज्‍यों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए, वहां पर एनडीए को भव्‍य विजय मिली है।  चाहे वो अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओड‍िशा हो या फ‍िर स‍िक्‍क‍िम।  और इन चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह साफ हो गई है।  आंकडे तो नहीं बता सकता, लेकिन शायद कई जगह उनकी जमानत तक नहीं बची।  ये पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्‍नाथ की धरती पर बीजेपी का मुख्‍यमंत्री होगा।  बीजेपी ने केरल में भी सीट जीती है।  हमारे केरल के कार्यकर्ताओं ने इस दिन के ल‍िए बहुत बल‍िदान दिया है।  आज उनको याद करने का दिन है।  तेलंगाना में हमारी संख्‍या दोगुनी हो गई है।

error: Share this page as it is...!!!!