कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने आयोजित किया स्वच्छता कार्यक्रम
कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा आज रामलीला मैदान डूंगाधारा एवं शिव मंदिर के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया। आज के स्वच्छता कार्यक्रम की लीडर ज्योति सतवाल (कोऑर्डिनेटर) रही, उनके नेतृत्व में आज प्रातः 8:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज के सफाई अभियान में समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट, संरक्षक निराजना पांडे, उपाध्यक्ष कमल कांत पांडे, अध्यक्ष मंजू बिष्ट एवं गुंजन पांडे जोकि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं एवं समिति की संरक्षक निराजना पांडे की पुत्री हैं के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। सभी पदाधिकारियों द्वारा बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं भविष्य में लगातार स्वच्छता कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया तथा सभी नागरिकों का भी आह्वान किया कि अपने आसपास हमेशा स्वच्छता बनाये रखें जिससे समाज सुंदर बने एवं बीमारियों से दूर रहे। अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए कोऑर्डिनेटर ज्योति सतवाल ने सभी का धन्यवाद दिया एवं आगामी कार्यक्रम हेतु तैयारी रखने का अनुरोध किया।