कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की बैठक में “स्वच्छता अभियान” पर हुई विस्तृत चर्चा

अल्मोड़ा।14-12-20

कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की मानस कुटीर अल्मोड़ा में 13-12-20 रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। मंजू बिष्ट की अध्यक्षता में उपरोक्त बैठक में स्वच्छता कार्यक्रम को लगातार जारी रखने तथा भविष्य में शहर के अलग-अलग हिस्सों में सफाई कार्य लगातार जारी रखने का संकल्प लिया गया। बैठक में मुख्य संरक्षक कमल कुमार द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अपना अपना कार्य पूर्ण जिम्मेदारी से किए जाने पर खुशी व्यक्त की गई। समिति की संयोजक ज्योति सतवाल द्वारा हर रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम किए जाने का विचार व्यक्त किया। समिति की उपसचिव वंदना भंडारी द्वारा समिति के माध्यम से डस्टबिन तैयार कर जरूरतमंदों को बांटने का सुझाव दिया गया जिस पर सभी द्वारा सहमति और खुशी व्यक्ति की गई। इसी प्रकार नशा उन्मूलन तथा अन्य ज्वलंत विषयों पर कार्य करने हेतु सभी के द्वारा संकल्प किया गया। उपसचिव रंजना भंडारी द्वारा सफाई कार्य को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का विचार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में समिति के द्वारा सिलाई कढ़ाई आदि कार्य भी किए जाने का विचार प्रकट किया गया जिस पर सभी द्वारा सहमति व्यक्त की गई। कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी द्वारा समिति के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। आज की बैठक में कमल कुमार बिष्ट, मंजू बिष्ट, रंजना भंडारी, वंदना भंडारी, ज्योति सतवाल, भुवन चंद्र त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।