17/02/2024
कैंची में गुलदार का आतंक

नैनीताल(आरएनएस) कैंची धाम क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है। शुक्रवार रात मंदिर के पास गुलदार ने एक गाय मार डाली। इसके बाद लोगों में और दहशत बढ़ गई है। दिल्ली से बाबा के दर्शन को पहुंचे मयंक रस्तोगी ने बताया, वह अपने परिवार संग बाबा के दर्शन को यहां पहुंचे थे। गुलदार के डर से शाम की आरती में शामिल नहीं हो सके। पूर्व प्रधान दिनेश तिवारी ने बताया, कैंची धाम दर्शन को आ रहे पर्यटक भी गुलदार के डर से शाम की आरती में आने से कतरा रहे हैं। कैंची मंदिर समिति के प्रदीप साह ने बताया, इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को सूचना दे दी है। साथ ही गश्त करने की मांग भी की है।