फीस न भरने पर ऑनलाइन क्लास से बच्चों को बाहर करने का आरोप

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन में टूटी आर्थिकी के चलते बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे अभिभावकों के बच्चों को स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास के ग्रुप से हटा दिया है। आरोप है कि स्कूल वाले अभिभावकों पर फीस जमा करने का लगातार दबाव बना रहे हैं। कई अभिभावकों की शिकायत है कि उनके बच्चों की फीस जमा नहीं होने से उन्हें ऑनलाइन क्लास से कट कर दिया गया। ऑनलाइन क्लास से बच्चों के नंबर डिलीट करने के कारण जहां उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है वही उनका मानसिक तनाव बढ़ रहा है। एक स्कूल की शिकायत है कि उसने अपने यहां के 7-8 बच्चों के एक साथ ऑनलाइन क्लास से नंबर हटा दिए हैं। अभिभावक शिकायत करने से डर रहे हैं। कुछ स्कूलों की यह भी शिकायत है कि वह एनुअल चार्ज भी मांग रहे हैं। एक स्कूल स्वामी की शिकायत पर उनसे बात की गई तो पल्ला झाड़ लिया। इधर कुछ अभिभावकों ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने कुछ भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। उल्टा अभिभावकों को नसीहत दी कि फीस तो जमा करनी ही होगी। शिक्षा अधिकारी यह बता रहे हैं कि उनका निजी स्कूलों पर कोई नियंत्रण नहीं है। लिहाजा वह उन्हें कुछ नहीं कह सकते। अभिभावक अब इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलने का मन बना रहे हैं।
बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित करने की कोई शिकायत नहीं मिली है। जहां तक फीस की बात है तो ट्यूशन फीस तो जमा करनी ही चाहिए।
– एचके मिश्रा, बीईओ हल्द्वानी
अधिकांश अभिभावक जो बच्चों की फीस जमा नहीं रहे हैं, वे स्कूल से संपर्क भी नहीं कर रहे हैं। ऐसे अभिभावकों को स्कूल से संपर्क कर समस्या का समाधान करना चाहिए। – कैलाश भगत, अध्यक्ष पीएसए हल्द्वानी


Exit mobile version