कैंची धाम में मेले के दृष्टिगत रूट डाइवर्जन, 14-15 जून को यह रहेगी व्यवस्था

मेले को देखते हुए रूट डायवर्जन

नैनीताल। आगामी 15 जून को कैंची धाम में स्थापना दिवस के अवसर पर लगने वाले मेले के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राइवेट वाहन मंगलवार 14 जून की सायं 05 बजे से खुटानी मोड़ भीमताल से, पदमपुरी-पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब को डायवर्ट किये जायेंगे। नैनीताल से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन/यात्री वाहन/प्राइवेट वाहन 14 जून की सायं 05 बजे से भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान क्वारब को डायवर्ट किये जायेंगे। इसी प्रकार अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन 14 जून की सायं 05 बजे से क्वारब पुल से मोना-ल्वेशाल शीतला – पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर डायवर्ट किया जायेंगे। रानीखेत से आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन 14 जून की सायं 05 बजे से खैरना पुल से क्वारब होते हुए मोना- ल्वेशाल- पदमपुरी से खुटानी बैण्ड से भीमताल को डायवर्ट किया जायेंगे। कैंची मेले में आने वाले श्रृद्धालुओ हेतु यातायात व्यवस्था को लेकर भवाली की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन जंग्लात बैरियर से आगे नहीं जायेंगे । इस बैरियर पर (टैक्सी व बस ) शटल सेवा भी रोककर वापस भेजी जायेगी हल्द्वानी, नैनीताल की ओर से निजी वाहनो से आने वाले श्रृद्धालुओं को पहले चरण में सिद्धि रेस्टोरेंट तक भेजा जायेगा जहाँ से हरतपा रोड व भवाली की ओर एकतरफा पार्किंग की जायेगी । द्वितीय चरण में इस स्थान में दबाव बढ़ने पर समस्त निजी वाहनो को भवाली में पार्क कर शटल सेवा से भेजा जायेगा । भवाली की तरफ से कैंची धाम जाने वाले शटल सेवा जंगलात खण्डहर पर सवारी उतारकर वापस भवाली को आयेंगे। इसी प्रकार खैरना से कैंची की ओर आने वाले दर्शनार्थी शटल सेवा से पनीराम ढाबे तक आयेंगे तथा यात्रीयो को उतारकर वापस चले जायेंगे। खैरना से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थी / यात्री वाहन, खैरना में पेट्रोल पम्प के आगे खाली जगह पर ही अपने वाहन पार्क करेंगे तथा शटल सेवा से पनीराम ढाबे तक आयेंगे और शटल सेवा से ही वापस जायेंगे। सेना के वाहनों के आवागमन को उक्त तिथि में परिवहन स्थगित किये जाने हेतु अनुरोध किया जा रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version