कैंची धाम के जाम और क्वारब डेंजर जोन से जनता परेशान: कांग्रेस जिलाध्यक्ष भोज

22 मई को अल्मोड़ा में होगा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव
अल्मोड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि कैंची धाम में लगने वाला भीषण जाम और क्वारब पुल के पास बना डेंजर जोन आज आम जनता के लिए भारी मुसीबत बन चुका है, लेकिन प्रदेश की धामी सरकार आंखें मूंदे बैठी है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं से तराई और तराई से कुमाऊं की ओर आने-जाने वाला हर व्यक्ति इस संकट से त्रस्त है। भोज ने आरोप लगाया कि हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक एम्बुलेंस को पहुंचने में सात से आठ घंटे लग रहे हैं। ऐसे में न सिर्फ आम लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है, बल्कि कुमाऊं का पर्यटन भी पूरी तरह चौपट होने की कगार पर है और व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी केवल रात में क्वारब मार्ग बंद कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है। भाजपा सरकार की इस उदासीनता के विरोध में कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन करने का फैसला लिया है। भूपेंद्र सिंह भोज ने जानकारी दी कि भाजपा सरकार को जगाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ विचार-विमर्श कर यह तय किया गया है कि 22 मई को अल्मोड़ा में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस प्रदर्शन में कुमाऊं भर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होगी। घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, गणेश गोदियाल, उप नेता सदन भुवन कापड़ी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा सहित कुमाऊं क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक मौजूद रहेंगे।जल्द ही इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। भोज ने सभी सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडलों से इस घेराव कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है।