कैलाश नदी का जलस्तर वार्निंग लेबल से अधिक होने पर गांवों में बढ़ाई सतर्कता
रुद्रपुर। मंगलवार की सायं कैलाश नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सितंबर 2004 के बाद कैलाश नदी में इतना पानी आया है। सिंचाई विभाग के एई बीसी नैनवाल ने बताया कि कैलाश नदी का वार्निंग लेबल 45 हजार क्यूसेक है। मंगलवार की सायं कैलाश नदी में 46 हजार क्यूसेक पानी रिकार्ड किया है। कैलाश नदी ने पहाड़ी उकरौली में कटाव तेज कर दिया है। करीब 40 परिवार खतरे की जद में है। नकुलिया, संतफार्म, कैलाशपुरी, डोहरी, तुर्कातिसौर, चीकाघाट, रसोइयापुर, खैराना, कौंधाअशरफ, बिजटी में कैलाश नदी का पानी खेतों में बह रहा है। गांवों में भी पानी घुसने लगा है। कैलाशपुरी में राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान में जाने की अपील की। चीकाघाट में एनएच की पुलिया बंद से गांव में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। नानकमत्ता में कामन नदी का जलस्तर भी करीब आठ हजार क्यूसेक मापा गया है। इधर नानकसागर जलाशय का जल स्तर 703.77 फीट हो गया है। यहां 28500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।